भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उछाल, उत्तराखंड में एक मौत….

Spread the love

भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। एक बार फिर से नए संक्रमितों में उछाल दर्ज किया गया। उत्तराखंड में भी कोरोना पांव पसारने लगा है। वहीं, राज्य में 57वें दिन एक मौत दर्ज की गई। हालांकि, उत्तराखंड के स्वास्थ्य महकमे ने राज्य की कोरोना रिपोर्ट मीडिया को देनी बंद कर दी है। हम भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के हिसाब से ही खबर बना रहे हैं।बुधवार 15 मार्च की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 618 नए संक्रमित मिले। इस दौरान पांच मरीजों की मौत दर्ज की गई। ऐसे में देशभर में करोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 530789 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 319 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए। अब तक स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 44156970 हो गया है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 4197 है। ये संख्या भी हर दिन बढ़ती जा रही है। मंगलवार को देशभर में 8000 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। अब तक देशभर में कुल 2206471236 वैक्सीनेशन हो चुका है। पिछले सात दिन के आंकड़े देश में मंगलवार 14 मार्च को कोरोना के 402 नए संक्रमित और दो मौत, सोमवार 13 मार्च को कोरोना के 444 नए संक्रमित और एक मौत, रविवार 12 मार्च को कोरोना के 524 नए संक्रमित और एक मौत, शनिवार 11 मार्च को कोरोना के 456 नए संक्रमित और एक मौत, शुक्रवार 10 मार्च को कोरोना के 440 नए संक्रमित और तीन मौत, गुरुवार नौ मार्च को कोरोना के 379 नए संक्रमित और एक मौत, बुधवार आठ मार्च को कोरोना के 326 नए संक्रमित और शून्य मौत दर्ज की गई थी। उत्तराखंड में फिर मिले नए संक्रमित उत्तराखंड में दो दिन बार फिर से कोरोना के नए संक्रमित मिले। मंगलवार 14 मार्च को राज्य में कोरोना के आठ नए संक्रमित मिले। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई। इससे पहले सोमवार 13 मार्च की शाम को कोई भी नया संक्रमित नहीं मिला था। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया को उत्तराखंड की रिपोर्ट देनी बंद कर दी है। साथ ही 57वें दिन बाद मंगलवार को एक मरीज की मौत दर्ज की गई। कोरोना से अब तक 7754 मौत उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 104709 है। इनमें से 100556 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 24 घंटे के भीतर दो मरीज स्वस्थ हुए। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 12 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7754 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 336 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी 2022 को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *