शहीद सरदार ऊधम सिंह जी की पुण्यतिथि पर देश के कई हिस्सो मे कार्यक्रम हुए देश के वीर सपूत को पंजाब, हरियाणा एवं उत्तरखण्ड मे श्रद्धांजलि सभाए हुई
पंजाब सीएम मान ने शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर विधानसभा हलका सुनाम उधम वाला के लिये की बड़ी घोषणाएं : 22.60 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों का ऐलान किया , आईटीआई सुनाम में 1.66 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्टेडियम की नींव पत्थर भी रखा जो नौजवानों में खेल को प्रफुल्लित करने में सहायक होगा
Prime Minister Modi & Chief Minister Pushkar Singh Dhami paid homage to the brave son of the motherland.