पहाड़ की रेखा ने पेश की अद्भुत मिशाल, हर कोई कर रहा महिला टैक्सी ड्राइवर की सराहना….

Spread the love
Frist Taxi Woman Driver Rekha Pande uttarakhand

Frist Taxi Woman Driver Rekha Pandey In Uttarakhand –

उत्तराखंड की मातृशक्ति किसी से कम नहीं है। देश की सुरक्षा से लेकर समाज के हर क्षेत्रों में महिलाएं अपना लोहा मनवा रही हैं। अब ऐसी ही पहाड़ की एक बेटी हैं रेखा पाण्डेय , जिन्होंने टैक्सी चालक बन चुनौतियों को मुंहतोड़ जवाब देकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जानकारी के मुताबिक़ रेखा पाण्डेय बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र के भेटा गांव की रहने वाली हैं, जिनका ससुराल रानीखेत के ताड़ीखेत में स्थित है। रेखा लोहनी पाण्डेय टैक्सी ड्राइवर का काम पिछले 2 महीने से कर रही हैं। रेखा पाण्डेय उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर होंगी।टैक्सी चालक रेखा के पति फौज से रिटायर्ड हैं। उन्होंने बताया की पति मुकेश चंद्र पाण्डेय का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से जिम्मेदारी खुद पर ली है, हालाँकि अब पति का स्वास्थ्य सामान्य है, वह प्रतिदिन टैक्सी रानीखेत से हल्द्वानी तक बुकिंग पर चलाती हैं। रेखा ने बताया की उन्होंने डबल एम.ए के साथ मास्टर्स इन सोशल वर्क (MSW) और (LLB) तक की पढ़ाई की है। जहां चुनौतियों के आगे अधिकांश लोग हार जाते हैं तो वही रेखा ने चुनौतियों से मुकाबला कर नया इतिहास रच डाला है।राज्य के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने भी उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर रेखा पाण्डेय से फोन पर बात कर उनको बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। मंत्री दास ने रेखा पांडे को महिलाओं के लिए प्रेरणा बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *