दक्षिण-पश्चिमी मानसून केरल में दस्तक दे चुका है। जुलाई की शुरुआत में प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के आसार हैं। आमतौर पर उत्तराखंड में मानसून 25 जून के आसपास पहुंचता है।
हलाकि प्रदेश में वर्षा पिछले २ सप्ताह से हो रही है, परन्तु मानसून 25 जून तक पहुचने की संभावना है | केरल के कई इलाको में मानसून बरसने लगा है |
उत्तराखंड में मैसम फिलहाल खुश्क बना हुआ है, मैदानी इलाको में परा ४० पार कर चुका है, वहीँ मुक्तेश्वर सहित उपरी इलाको में भी परा 25 के आस पास बना हुआ है |