– बार अध्यक्ष से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की उठाई मांग
– कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
काशीपुर पर्वतीय समाज के लिये अभद्र टिप्पणी पर आक्रोशित समाज के लोगों का सैलाब जनआक्रोश रैली के रुप में सड़कों पर उतरा। समाज के लोगों ने बार अध्यक्ष द्वारा सार्वजनिक रुप से माफी मांगे जाने की मांग की। कहा कि समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी। रविवार की दोपहर पर्वतीय समाज के सैकड़ों लोग रामलीला मैदान में एकत्र हुए। जहां से समाज के लोगों ने जनआक्रोश रैली निकाली। जो चीमा चौराहा, कटोराताल रोड,माता मंदिर रोड, मुख्य बाजार होते हुए कोतवाली पहुंची। रैली के दौरान लोगों ने बार अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सार्वजनिक रुप से माफी मांगने व पद से इस्तीफा देने की मांग की।
काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर होने के बाद भी उनके द्वारा पद की गरिमा का ध्यान नही रखा गया और पर्वतीय समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। कोतवाली में कोतवाल मनोज रतूड़ी को ज्ञापन देने के बाद समाज के लोग महाराणा प्रताप चौक पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार युसूफ अली को सौंपा। यहां सुरेंद्र सिंह जीना, बसंत बल्लभ भट्ट, राकेश लखेड़ा, पुष्कर बिष्ट, मनोज पंत, विनोद नेगी, बीडी कंडवाल, आरसी पांडे, प्रदीप जोशी, त्रिलोक सिंह अधिकारी,पार्षद जगत बिष्ट, दीपक कांडपाल, नीरज कांडपाल, दलीप सिंह रावत, पंकज पंत आदि मौजूद रहे।