Lucknow University will not participate in UPTAC 2023 Counseling. LU Process started…

Spread the love

लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 में B.Tech/B.Pharm / MCA के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ करने का निर्णय लिया हैं।

सत्र 2023-24 के लिए B.Tech. प्रवेश के लिए जिन अभ्यर्थियों ने JEE mains की परीक्षा दी है, वे लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के Admission पेज पर B.Tech & B.Pharm के लिंक में जाकर B.Tech प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने CUETUG एवं CUETPG की परीक्षा दी है, वे कमश: B. Pharm एवं MCA के प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 09 सितम्बर 2023 हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने यह भी निर्णय लिया कि सत्र 2024-25 से विश्वविद्यालय स्वयं प्रवेश परीक्षा का संचालन कर B.Tech/B.Pharm/MCA का प्रवेश संपादित करेगा।

सत्र 2024-25 के B.Tech/B.Pharm/MCA/MBA इत्यादि प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के आनलाइन आवेदन जनवरी 2024 में जारी कर दिए जाएगें जिससे समय से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो सके।

विश्वविद्यालय ने यह भी निर्णय लिया है कि चूँकि सत्र की प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो रही है अतः LURN में पंजीकरण शीघ्र ही प्रतिबंधित कर दिया जाएगा अतः महाविद्यालय जल्द से जल्द अपनी प्रवेश प्रकिया पूर्ण कर ले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *