भारत के खाते में एक और गोल्ड आया है तीरंदाज ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर ने भारत की झोली में एक और गोल्ड डाला है. यह भारत के लिए कुल 21वां गोल्ड मेडल रहा. ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश की तिकड़ी ने मेन्स कंपाउंड टीम इवेंट के फाइनल में साउथ कोरिया की टीम को 235-230 से शिकस्त देकर गोल्ड अपने नाम किया। यह भारत के लिए ओवरऑल 84वां मेडल रहा ।