तुर्की/सीरिया में आज आए 3 भीषण भूकंपों में मरने वालों का आंकड़ा 2,000 से अधिक हो गया है। बता दें कि तुर्किये में 7.8 तीव्रता वाला पहला भूकंप सूर्योदय के पहले आया था जिसके बाद दो और भूकंप 7.6, 6.0 तीव्रता के आये भूकंप आया।भूकंप के दौरान बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखरती देखी गई। भूकंप के बाद वहां का मंजर बड़ा भयानक और पीड़ा दायक था।भूकंप से 10 हज़ार से ज़्यादा लोग जख्मी हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। मलबे में भी अभी बहुत लोग दबे हैं जिनको बाहर निकाला जा रहा है।सुबह के भूकंप के 9 घण्टे बाद भी ज़्यादा तीर्वता का भूकम्प आने की खबरें हैं वहीं कम तीर्वता के 66 से ज़्यादा भूकम्प के झटके अब तक लग चुके है।