रामनगर के जयमोहन स्कूल के कक्षा 07 के दो छात्रों यश नैनवाल और दीपक मौलेखी का राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। दोनों छात्र जल्द रूद्रप्रयाग में प्रतिभाग करेंगे। छात्रों के चयन पर विद्यालय प्रबंधक गोपाल दत्त जोशी सहित प्रधानाचार्य एम डी तिवारी सहित अन्य अध्यापकों ने हर्ष जताया है।



यश नैनवाल के पिता महेश चंद्र नैनवाल माता किरन नैनवाल सहित दीपक मौलेखी के पिता गोपाल दत्त मौलेखी ने विद्यालय के अध्यापकों सहित ग्राम गौजानी में संचालित बीआरएस एकेडमी के कोच राकेश चंद्र और शिक्षक राज चौधरी को खिलाड़ियों की सफलता का श्रेय दिया है।