पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार पर आरोप लगाया है । जसपुर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का विधायक होने के कारण विकास कार्यों में उपेक्षा की जा रही है।
बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने सुभाष चौक के निकट प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा सरकार जसपुर विधानसभा क्षेत्र की विकास कार्यों में घोर उपेक्षा कर रही है। मुख्यमंत्री रहते उन्होंने खेल स्टेडियम, रोडवेज बस अड्डे का निर्माण, टेक्सटाइल पार्क निर्माण सहित अनेक कार्य कराने की घोषणा कर विकास कार्यों की शुरुआत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार ने जसपुर क्षेत्र के सभी विकास कार्यों को रोक दिया है।