काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर सिटी द्वारा बाजपुर रोड स्थित एक होटल के सभागार में आज सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्रा-छात्राओं एवं विद्यालय टाॅपर को मुख्य अतिथि, खंड शिक्षाधिकारी आरएस नेगी की गरिमामय उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज के छात्रा-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनसंख्या नियंत्राण का संदेश दिया। कार्यक्रम के आयोजन में ‘सांध्य दैनिक काशीपुर एक्सप्रेस’ टीम की भूमिका मीडिया पार्टनर की रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरएस नेगी क्लब अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष एवं जोन पर्सन सुरेश शर्मा एवं मुख्य अतिथि ऽंड शिक्षा अध्किारी आर एस नेगी ने प्रदेश की सयुत्तफ टाॅपर रागिनी दसौनी एवं अम्बिका गौड़, जेसिका कौर समेत सभी मेधावी छात्रा-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।क्लब अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने सभी मेधावी छात्रा-छात्राओं को बधाई देते हुये कहा कि छात्रा-छात्राओं को सम्मानित करने का उद्देश्य उनकी हौसला अफजाई करना है ताकि वे भविष्य में भी और अध्कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी ने सभी होनहारों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए, आपको लक्ष्य निर्धारित करने और उसके प्रति दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की आवश्यकता है। सफलता के लिए अपने समय का प्रबंधन करना जरूरी है इसलिए यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो समय प्रबंधन कौशल सीखें।इस अवसर पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड फार्मेसी के प्रबंधक महेश सिंह चौहान, अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान, काशीपुर एक्सप्रेस के संपादक विपिन चौहान, प्रबंध् सम्पादक हरवंश बिष्ट, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ श्याम मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार सती राम राणा, वरिष्ठ पत्रकार नवल सारस्वत, समर स्टडी के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया, छावनी चिल्ड्रन एकेडमी के प्रधानाचार्य प्रदीप सपरा, द गुरुकुल स्कूल के प्रधानाचार्य प्रतीक गोयल, डाॅ. आरएस तिवारी, ज्ञानार्थी मीडिया काॅलेज के एकेडमिक डाॅयरेक्टर मनोज मिश्रा, समेत अभिभावक, छात्रा-छात्राएं एवं लायंस क्लब काशीपुर सिटी के एड. शैलेन्द्र मिश्रा, स्वतंत्रा कुमार मेहरोत्रा, सुशील अग्रवाल, हरिओम तोमर, समरपाल सिंह, सतविन्दर सिंह, महेश वर्मा आदि मौजूद रहे।