कर्नाटक में मिली जीत कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम कर रही है उत्तराखंड में जीत को लेकर पार्टी में नई नई उम्मीद जागी है। पार्टी लंबे अरसे से प्रदेश में जीत के लिए तरस रही है लोकसभा चुनाव से पहले इसी वर्ष आगामी अक्टूबर-नवंबर में नगर निकाय चुनाव होने हैं इस चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है ताकि लोकसभा चुनाव में बढ़ें मनोबल से मुकाबला किया जा सके। वार्ड स्तर पर नेताओं व कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जा रहा है निकाय चुनाव के लिए तैयार की जा रही रणनीति में पार्टी को और कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा मारा जा रहा है निकाय चुनाव में कांग्रेस को सफलता दिलाने में कार्यकर्ताओं की बड़ी भूमिका रहेगी।
इस संबंध में काशीपुर के कांग्रेसियों में प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अलका पाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह आदि का कहना है । कि काशीपुर समेत प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पार्टी की राजनीति -रणनीति रीति- नीति से आमजन को अवगत करा रहे हैं इस दौरान हर स्तर पर जनता का समर्थन कार्यकर्ताओं को मिल रहा है सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी की नीतियों से असंतुष्ट कांग्रेस की ओर से उम्मीद भरी नजर से देखते हुए कांग्रेस से जुड़ रहे हैं नगर निकाय चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन इसकी गवाही देगी ।