काशीपुर कावर यात्रा को लेकर प्रशसान ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के अलावा सभी विभागों के अधिकारियों ने एसपी कार्यालय में बैठक कर एमपी चैक व बाजपुर रोड रेलवे क्रासिंग को लेकर गहनता विचार विमर्श करनिर्णय लिया कि 12 फरवरी के उपरांत नगर में कांवर यात्रा के आगमन पर कांवरियें मुल्तानी मोड़ से रतन सिनेमा मार्ग होते हुए एमपी चैक से रामलीला मैदान के गेट के अंदर होते हुए ज्ञानार्थी मीडिया चैराहे से पटेल नगर होते हुए द्रोणासागर मार्ग से मोटेश्वर महादेव के लिए जाएंगे।बैठक में एसपी सिटी अभय सिंह ने कांवर यात्रा की तैयारियों को लेकर बुलाई बैठक में कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्य मार्गो का निरीक्षण के अलावा सुरक्षा प्लान तैयार किया। बैठक में सभी शिविरों पर लाइट, पेयजल तथा सफाई की व्यवस्था शत-प्रतिशत करने, कांवर यात्रा के दौरान मार्गो के किनारे झाड़ियों को साफ करने, सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रत्येक शिविर के पास डस्टबिन व सफाई की व्यवस्था होने। शिविरों पर स्वास्थ्य विभाग की दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी साझा की गई। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस, चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती करने को कहा गया।बैठक में एसडीएम अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कुंडा थाना इंचार्ज दिनेश फर्त्याल, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई अनिल जोशी व विनय मित्तल, अमरीश अग्रवाल एडवोकेट, सीपीयू ट्रैफिक पुलिस, एसएनए यशवीर सिंह राठी, विद्युत विभाग के सुबोध नेगी आदि अधिकारी मौजूद थे।