पंतनगर सिडकुल की ब्रिटेनिया कंपनी में शनिवार देर रात लगभग 12: बजे लगी आग से भारी नुक्सान की खबर समाने आयी है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के साथ ही डीएम युगल किशोर पंत एवं एसएसपी मंजुनाथ टीसी समेत जिले के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये है।
अग्निशमन विभाग, एसडीआरएफ, नगर निगम, आपदा प्रबंधन विभाग के सँयुक्त मुहिम से कई घंटों की मशक्कत के बाद बिना किसी जनहानि के आग पर काबू पा लिया गया – DM Udham Singh Nagar