काशीपुर में आज सर सैयद डे पर सर सैयद अहमद खांवेलफेयर सोसाइटी ने उनके जन्मदिन के अवसर पर एसके हॉस्पिटल बेल जुड़ी मोड काशीपुर मैं फल वितरित कर उनका जन्मदिन मनाया इस अवसर पर बोलते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष राशिद फारूकी ने अहमद खान के लिए बड़े सुंदर लफ्जों में बयां किया कि हजारों साल नर्गिस अपनी वेनूरी पर रोती है बड़ी मुद्दत में होता है। चमन में दीदावर पैदा सर सैयद सर ने एजुकेशन के लिए जितनी कुर्बानी दी है। शायद ही किसी दूसरे ने शिक्षा के लिए किसी दूसरे ने कार्य किया हो उन्होंने गरीब और मजलूम और असहाय बच्चों को देखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बुनियाद रखी और शिक्षा के क्षेत्र में आज संस्थान अपना अहम योगदान दे रहा है आज हम सबको भी उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान को देखते हुए अपने और गरीब असहाय बच्चों के लिए शिक्षा का महत्व समझाते हुए इस और विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि परिवार में सब चीज का बंटवारा हो जाता है। पर शिक्षा का नहीं आज देश का बच्चा अगर शिक्षित है तो वह गरीब का हो चाहे अमीर का हो वह डॉक्टर बन सकता है इंजीनियर बन सकता है।वैज्ञानिक बन सकता है और बहुत कुछ अपने आप को और देश को अपने कार्य से आगे ले जा सकता है हम सबको इस और विशेष ध्यान देना चाहिए इस अवसर पर समिति के सचिव अफसर अली उत्तराखंड मुक वधिर विकलांग समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एम ए राहुल मतलूब हुसैन कलुआ महीगीर एसके अस्पताल के एम डी डॉ आसिफ रामवीर त्यागी जी हर्ष कक्कड़ रोहित कुमार बाबू भाई आदि लोग उपस्थित थे।