प्रदेश में 378 में चिकित्सकों की कमी, जल्द होगी नियुक्ति : स्वास्थ्य मंत्री…

Spread the love

– विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिया जाएगा 3-6 लाख रुपये का वेतन
-राज्य के 500 गांवों को टीबी मुक्त करने का चलाया जाएगा अभियान
काशीपुर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में तीन सौ चिकित्सकों की शीघ्र नियुक्तियां की जाएगी। प्रदेश में 378 स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कमी चल रही है। जिसके लिए अलग कैडर बना रहे हैं। जो भी सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर आएंगे, उनको 3 से 6 लाख रुपये वेतन देने का निर्णय हो गया है। इसमें कोई भी डॉक्टर आवेदन कर सकता है। यह देश का पहला राज्य है, जिसने 6 लाख रुपये डॉक्टरों को देने के लिए जियो कर दिया है।शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने काशीपुर पहुंचकर एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर हम प्रदेश में आयुष्मान कैंपेन चला रहे हैं। इसमें प्रदेश में 700 रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। अभी तक राज्य में 668 रक्तदान शिविर लग चुके हैं। जिसमें 1 लाख 85 हजार लोगों ने ई रक्त पोर्टल में पंजीकरण करा दिया है। सर्वाधिक रक्तदान शिविर लगाने और ई-रक्त पोर्टल में पंजीकरण कराने वाला उत्तराखंड भारत में नंबर एक राज्य हो गया है। कहा कि राज्य में 90 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बन गए हैं। अंगदान कार्यक्रम में कोई भी अपना अंगदान कर सकता है। 12 दिनों में 1600 लोगों ने अंगदान से लेकर नेत्रदान तक आभा आईडी पर पंजीकरण करा दिया है। एक बड़ा अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है। इसमें जन सहभागिता की बहुत बड़ी भूमिका है। यह पहला राज्य है, जिसने 2024 तक टीबी मुक्त करने का निर्णय लिया है। 2 अक्टूबर गांधी जयंती को राज्य के 500 गांव को टीबी मुक्त कराने का एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जिस गांव या वार्ड में लोगों के सौ प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बन गए हैं, उन्हें आयुष्मान गांव और वार्ड घोषित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीस साल से तीन हजार नर्सों के पद रिक्त थे। हमने निर्णय लिया है कि उनको वर्ष वार भर्ती किया जाएगा। 1450 नर्सों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्हें पांच साल तक पहाड़ी क्षेत्रों में नौकरी करनी पड़ेगी। 1500 पदों पर विज्ञापन भी शीघ्र निकाला जाएगा। ऐसे ही हम तकनीशियनों की नियुक्ति करने जा रहे हैं। ढाई हजार वार्ड ब्वॉय की भी प्रदेश में भर्ती की जाएगी। कहा कि कोरोना काल में 3500 कर्मचारी रखे गए थे, उनमें से 2900 लोगों को नौकरी दे दी है। ढाई हजार वार्ड ब्वॉय की नियुक्ति होगी, जिसमें उनको समायोजित किया जाएगा।

Tags :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *