काशीपुर में देश के प्रथम एरोमा पार्क की स्थापना, उत्तराखण्ड के लिये गौरव की बात-मुख्यमंत्री

Spread the love

माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की ट्विटर पोस्ट से

आज काशीपुर में एरोमा पार्क का भूमि पूजन कर प्लॉटों का आवंटन किया। उत्तराखण्ड में देश के प्रथम एरोमा पार्क की स्थापना हम सभी के लिये गौरव की बात है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हमारी सरकार एरोमेटिक क्षेत्र के विकास हेतु तेजी से कार्य कर रही है, वर्ष 2002 में एरोमा सेक्टर का टर्नओवर लगभग ₹2 करोड़ था जोकि वर्तमान में ₹86 करोड़ से अधिक हो गया है।

एरोमा पार्क में 300 करोड़ के निवेश के साथ एरोमा तथा परफ्यूमरी उद्योग लगाए जाएंगे जिसके फलस्वरूप प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न जनपदों में सगन्ध फसलों की 6 एरोमा वैली विकसित करने का भी निर्णय लिया गया है, जिस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

हम एरोमा के माध्यम से प्रदेश में हार्टी टूरिज्म को बढ़ावा देने की भी योजना पर कार्य कर रहे हैं जिससे पर्यटन क्षेत्र का विस्तार होगा और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि भी होगी। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री @AjaybhattBJP4UK जी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *