काशीपुर निवासी जनमेजय चौधरी ने बंगलुरू में आयोजित फ्लिपकार्ट वायर्ड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर 2 लाख की इनामी राशि जीती। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 62 हजार छात्रों ने भाग लिया था। जनमेजय चौधरी काशीपुर निवासी अजय चौधरी के पुत्र हैं।यह प्रतियोगिता बीते रोज संपन्न हुई थी।
जिसमें देशभर के आई आई एफ टी, आईआईएम जैसे नामी संस्थान के प्रतिभागियों ने शिरकत की थी। 62 हजार छात्रों में से जनमेजय चौधरी की टीम ने पहला स्थान प्राप्त कर ये गौरव हासिल किया है। जनमेजय चौधरी आईआईएफटी कोलकाता में फाइनल ईयर के छात्र हैं।जनमेजय चौधरी की इस उपलब्धि पर शहर के लोगों ने उन्हें बधाई दी है।