काशीपुर : देश विदेश में मनाया गया नवं अंतर्राष्टीय योग दिवस, यू तो यह कोई बता नहीं सकता की योग की शुरुवात कब और कहाँ हुई परन्तु योग दिवस की शुरुवात वर्ष २०१४ में हुई, आज नवा अंतर्राष्टीय योग दिवस मनाया गया जहाँ सभी नेता अपने अपने क्षेत्र में रहे एवं सुबह से ही योग करते दिखाई दिए |
देश में अलग अलग जगह चाहें वह सरकारी विभाग हो या कोई पार्क हर जगह योग शिविर का आयोजन दिखाई दिया, काशीपुर के रामलीला मैदान में शहर का सबसे बड़ा योग आयोजन करा गया जिसमे अनेको गणमान्य एवं काशीपुर की जनता में प्रतिभाग करा |
जो लोग कहीं जा नहीं पाए उनकी अपने अपने घरों में ही योग करती हुई तस्वीरे दिखाई दी |
आप सभी को अंतर्राष्टीय योग दिवस की शुभकामनायें, शुभकामनायें स्वस्थ जीवन की |