बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (UPTAC) 2024

Spread the love

उत्तर प्रदेश में तकनीकी प्रवेश इस वर्ष एक नए स्वरुप में है, इस वर्ष राज्य सरकार में छात्र हित में फैसला लेते हुए राज्य के समस्त तकनीकी विश्विद्यालयो में एक कॉमन काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत प्रवेश देने का निर्णय लिया है, इसका फ़ायदा प्रदेश के समस्त छात्रों को मिलेगा, जो गत वर्ष तक अलग अलग काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेते थे एवं कम से कम प्रदेश में ही 3 जगह प्रवेश की आस में पैसा एवं समय लगते थे, इस फैसले से छात्रों का समय तो बचेगा ही साथ ही साथ सभी विश्विद्यालयो में सत्र नियंत्रित भी ही सकेगा |

इस निर्णय से प्रदेश के 3 सरकारी विश्वद्यालय

  • हरकोर्ट बटलर प्रावधिक विश्विद्यालय, कानपुर (HBTU, Kanpur)
  • डा० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ (AKTU, Lucknow)
  • मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वद्यालय, गोरखपुर (MMMUT, Gorakhpur)

एवं इन विश्वद्यालय से मान्यता प्राप्त करीब 20 सरकारी संस्थान जिसमे IET Lucknow, KNIT Sultanpur, BIET Jhansi जैसे संस्थान एवं करीब 700+ निजी संस्थानों में एक ही प्रवेश प्रक्रिया के तहत प्रवेश होगा |

यहाँ यह भी बताते चले की इस प्रवेश प्रक्रिया में करीब 25 से अधिक पाठ्यक्रम सम्मिलित है जैसे

  • B Tech & M Tech (Integrated)
  • B Des
  • B Pharmacy
  • B Arch
  • BHMCT
  • BFA
  • MBA
  • MCA
  • M Tech
  • BCA
  • BBA
  • MSc
  • M Des
  • M Arch
  • M Plan

इसके साथ यह भी जानना जरूरी है कि इन पाठ्यक्रमो में प्रवेश लेने हेतु JEE (Mains), CUET UG, CUET PG, NATA, GATE की व्यवस्था बरकरार रहेगी, प्रवेश परीक्षा देने के उपरान्तछात्र एक कॉमन काउंसलिंग में हिस्सा लेके प्रवेश ले सकते हैं |

सूत्रों के हवाले से खबर है की इस कॉमन काउंसलिंग की बागडोर राज्य सरकार ने हरकोर्ट बटलर प्रावधिक विश्विद्यालय, कानपुर (HBTU, Kanpur) को दी है एवं 2024-25 की प्रक्रिया जून 2024 में शुरू हो सकती है, जिससे सत्र 2024-25 की कक्षाए 1 अगस्त 2024 से शुरू हो पाएंगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *