झांकी का विषय सीएम धामी ने सुझाया था
भारत सरकार को भेजा गया झांकी का विषय मानसखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ही सुझाया था. उन्होंने मंदिर माला मिशन के तहत मानसखंड के रूप में इस विषय का सुझाव दिया था. गणतंत्र दिवस से पहले मुख्यमंत्री ने दिल्ली जाकर खुद इस झांकी का निरीक्षण किया था. झांकी निर्माण की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जब दिल्ली कैंट में झांकी का निर्माण किया जा रहा था तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झांकी का निरीक्षण करते हुए झांकी को उत्कृष्ट एवं राज्य की संस्कृति के अनुरुप निर्माण के लिये सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक/ नोडल अधिकारी के एस चौहान को निर्देश दिए थे.