काशीपुर नगर व विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी रहे युवा नेता गगन काम्बोज ने अपने साथ 13.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।पूर्व बसपा प्रत्याशी गगन काम्बोज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि थर्ड फ्लोर, अबुबकर मस्जिद, जाकिर नगर, दक्षिण दिल्ली निवासी मुन्ने खाँ पुत्र अफसर अली ने उनसे 12.50 लाख रुपये लेकर खनन के पट्टे में अपना साझीदार बनाया था और कहा था कि साढ़े बारह लाख रुपये में जब तक पट्टा चलेगा तब तक आप इसमें खनन करते रहेंगे। जिस पर गगन काम्बोज ने उकत 12.50 लाख रुपये उसी दिन मुन्ने खाँ तथा अबरार पुत्र नामालुम निवासी भागुवाला, नजीबाबाद, जिला बिजनौर को अपने दोस्त सचिन सक्सैना पुत्र श्री बाबूराम निवासी शुगर मिल कालोनी, धामपुर जिला बिजनौर के सामने दे दिये। उन्होंने बताया किउनके द्वारा कुछ दिन ही खनन कार्य किया गया, परन्तु उसके बाद खनन बन्द हो गया क्योंकि पट्टे की परमिशन ही 8 दिन की ही थी। खनन द्वारा आये पैसे भी मुन्ने खां ने अपने पास रख लिये।गगन के पूछने पर मुन्ने खाँ ने कहा कि खनन पट्टे की परमिशन आगे बढ़ जायेगी। परमिशन बढ़ने पर जब उन्होंने अपने पैसे वापिस मांगे तो वह आग बबूला हो गया और बोला कि आप मुझे 1 लाख रुपये और एडवांस दे दो, मैं तुम्हे शासन से उपरोक्त पट्टे पर खनन करने की परमिशन दिलवा दूंगा। जिस पर गगन ने उक्त 1 लाख रुपये अबरार की पत्नी मो. शोभी अंशा के खाते में ट्रांसफर कर दिये। लेकिन इसके बावजूद उन्हें पट्टे की परमिशन नहीं मिली। जब उन्होंने मुन्ने खां से अपने 13.50 लाख रुपये वापिस मांगे वह टेलीफोन पर गाली गलौच कर कहने लगा कि अईन्दा टेलीफोन मत करना, मैं तेरे पैसे नहीं दूँगा।गगन ने पुलिस से कार्रवाई कर उनकी 13.50 लाख रुपये की रकम वापिस दिलवाने की मांग की है। पुलिस ने मुन्ने खां के खिलाफ धारा 420,504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।