उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा जाने के लिए पढ़े पूरी खबर…

Spread the love

काशीपुर। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।रविवार को जीबी पंत इंका में आयोजित प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा, उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा समेत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। ऊधमसिंह नगर जिला अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मिश्रा व जिला मंत्री अजय शंकर कौशिक ने पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। बैठक में समस्त जनपदों के जिलाध्यक्षों व जिला मंत्रियों ने अपने-अपने जनपदों के शिक्षकों की समस्याएं रखकर संगठन की एकजुटता पर जोर दिया। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने संगठन में अनुशासन को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश में लगे हुए हैं। संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संगठन प्रदेश सरकार और संबंधित अधिकारियों से लगातार प्रयासरत है। उन्होंने एक अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली पुरानी पेंशन बहाली रेली में प्रदेश के समस्त विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। वहीं प्रदेश महामंत्री जगमोहन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव 16 व 17 अक्टूबर को कराने का दायित्व पौड़ी जनपद को दिया गया। उन्होंने बताया कि अधिकांश जनपदों की शिक्षक सदस्यता शुल्क जमा किया जा चुका है। बैठक में विभिन्न प्रस्ताव रखे गए। जिसका समर्थन समस्त जनपदों के पदाधिकारियों ने किया। जनपद देहरादून व टिहरी के लिए तदर्थ जिला अध्यक्ष का चयन किया गया। जिसके संरक्षण की जिम्मेदारी पूर्व प्रदेश महामंत्री ईवी कुमार, महावीर सिंह एवं विनोद पांडे को सौंपी गई। वहां पर प्रांतीय संरक्षक विनोद दीक्षित, प्रांतीय कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता, दीपक शर्मा, सुभाष शर्मा, कुंदन सिंह महर, राजेश सैनी, सुरेन्द्र रावत, महावीर सिंह बिष्ट, पीसी जोशी, कुंवरपाल सिंह, कौशलेश गुप्ता, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Tags :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *