@नवल खबर ब्यूरो
यह जानकारी देते हुए इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 10.7 करोड़ की अनुमानित लागत से काशीपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म पर वाटर कूलर भी लगाए जाएंगे। प्रतीक्षालय कक्ष में यात्रियों की सुविधा के लिए उचित माड्यूलर दीवार रैक उपलब्ध कराए जाएंगे। यात्रियों को ट्रेनों के आगमन प्रस्थान की जानकारी देने के लिए स्वचालित घोषणा प्रणाली उपलब्ध कराई जाएगी। प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 पर जीपीएस घड़ी व स्टेशन के प्रवेश, निकास द्वार और प्लेटफार्म पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम सुबह पौने ग्यारह बजे से शुरू होगा। उधर, काशीपुर रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। निवर्तमान मेयर उषा चौधरी और क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के संबोधन के उपरांत केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। तदुपरांत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़ेंगे।