खुशखबर : 15 घंटे की दूरी दो घंटे में होगी पूरी

Spread the love

काशीपुर- उत्तराखंड वासियों के लिए राहत भरी खबर है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और उसके बीच करीब 12 से 15 घंटे की दूरी फिर से करीब दो घंटे में पूरी हो जाएगी। लंबे समय के बाद फिर से देहरादून से पिथौरागढ़ वाया पंतनगर हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। हवाई सेवा प्रदाता कंपनी फ्लाईं बिग जल्द ही 19 सीटों वाले विमान का संचालन शुरू करेगी। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। साल 2018 में हेरिटेज एविएशन ने क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत अपने 9 सीटों वाला विमान (हवाई जहाज़) से देहरादून -पंतनगर- पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा की शुरुआत की थी। पुराना विमान होने के चलते यह हवाई सेवा दो महीने भी ढंग से नहीं चल सकी थी। एक दिन पंतनगर से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरते ही करीब 200 मीटर ऊपर पहुंच कर विमान के दरवाजे खुल गए, जिसके बाद पायलट ने किसी तरह से विमान की पंतनगर में लैंडिंग कराई। इसके बाद इस हवाई सेवा को बंद कर दिया गया था। तकरीबन इस मार्ग पर पांच सीटों वाला हेलीकॉप्टर का संचालन शुरू किया लेकिन यह हेलीकॉप्टर सेवा भी 6 महीने से अधिक टिक नहीं सकी। इसके बाद उस क्षेत्र के लोगों को राजधानी देहरादून पहुंचने के लिए 12 से 15 घंटे का लंबा सफर तय करना पड़ता था। समय के साथ ही उनको धन की हानि भी हो रही थी। एक बार फिर से हवाई यात्रा शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी और समय का भी बचत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *