नैनीताल भवाली स्थित कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने परिवार के साथ उत्तराखण्ड में नैनीताल के कैची धाम के दर्शन किये। भारती ने मंदिर में आधा घण्टा रहकर बाबा की प्रार्थना की और आशीर्वाद लिया। उन्होंने बाबा के चमत्कारों के बारे में भी जाना और फिर अपने गंतव्य के लिए निकल गए।कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने पति हर्ष लिम्बाचिया और बेटे लक्ष्य सिंह लिम्बाचिया गोला के साथ कैची धाम में बाबा करौली के दर्शन किये। देर शाम मंदिर के कपाट बंद होने के बाद भारती सिंह कैची धाम पहुँची। लोगों ने अंधेरे में भी भारती को पहचान लिया। इसके बाद गेट खुलवाकर उन्हें नीब करोली बाबा के दर्शन कराए गए।
उन्होंने कहा की बाबा के दर्शन कर मन को शान्ती मिली है। हास्य कलाकार ने आधा घण्टा मंदिर में रहकर बाबा के बारे में जाना और मंदिर के बारे में जानकारी ली। परिवार ने बाबा की शिला में भी माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया। जिसके बाद वो अपने गंतव्य को निकल गए। इस बीच उनके समर्थकों ने उनके साथ सैल्फी खिंचवाई जिसे भारती और उनके परिवार ने सहर्ष स्वीकार किया।