अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से तेंदूए की मौत हो गई है। रेंजर बृजमोहन टम्टा ने बताया कि टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्रिफ कैंप के पास चल्थी में तेंदुए की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होने की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। डिप्टी रेंजर चतुर सिंह हरीश जोशी पूर्णानंद सौरव पांडे टीम में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मृत तेंदूए का पोस्टमार्टम किया जाएगा।