रामनगर – हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर चकलुवा में बरसाती निहाल नाले के पानी से ध्वस्त हुई पुलिया और सड़क पर वैली ब्रिज का निर्माण पूरा हो गया है। 18 अगस्त से ब्रिज में वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। जेई गणेश रौतेला ने बताया कि शुक्रवार को वैली ब्रिज का ट्रायल किया गया। ब्रिज में 54.4 टन का लोड डाला गया। उन्होंने बताया कि ब्रिज से अधिकतम 16.8 टन भार के वाहन ही चलाए जाएंगे। बाई पास भी चालू रहेगा। एसडीएम रेखा कोहली समेत लोनिवि के अधिकारियों ने ब्रिज का निरीक्षण किया।