उत्तराखंड मूल के शहीद कैप्टन दीपक सिंह कुवार्बी आज जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गये। कैप्टन दीपक सिंह कुवार्बी पुत्र महेश सिंह कुवार्बी ग्राम-कामा पो॰ बग्वलीपोखर तहसील द्वाराहाट,ज़िला अल्मोड़ा के मूल निवासी हैं l वर्तमान में उनका परिवार देहरादून में रहता है।