@नवल खबर ब्यूरो
काशीपुर। सारे विवादों और गिले शिकवों को दरकिनार करने के लिए आज देवभूमि पर्वतीय महासभा की मैराथन बैठक के बाद आखिरकार नयी कार्यकारिणी के चुनाव कराने की कवायद शुरू हो गई। इसके लिए बाकायदा तीन चुनाव अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए जिनकी देखरेख में महासभा की नयी कार्यकारिणी के गठन का रास्ता फिलहाल साफ हो गया।
देवभूमि पर्वतीय महासभा के आजीवन सदस्यों की एक बैठक आज मौ खालसा स्थित स्व लक्ष्मण दत्त भट्ट सभागार में आयोजित की गई। बैठक काफी देर तक पूर्व में हुये विवादों को लेकर खूब गहमागहमी रही। बैठक में पूर्व पदाधिकारियों के बीच काफी लंबे समय तक वाक्युद्ध चलता रहा। इन्हीं आरोप प्रत्यारोप के बीच वरिष्ठ सदस्यों के हस्तक्षेप के बाद नयी कार्यकारिणी के चुनाव की बात रखी गई। वहीं कुछ सदस्य इसके विरोध में भी दिखाई दिये। लेकिन पर्वतीय समाज के हितों को देखते हुए वहां मौजूद सदस्यों ने नये चुनाव करवाए जाने पर अपनी सहमति दी।
नयी कार्यकारिणी के चुनाव निर्विघ्न और निष्पक्ष तरीके से कराये जाने के नियमानुसार चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई। चुनाव अधिकारी के रूप में भगवंत सिंह बिष्ट, राकेश लखेड़ा तथा राकेश पंत को नियुक्त किया गया। तीनों चुनाव अधिकारी आपस में मिलकर चुनाव प्रक्रिया की घोषणा करेंगे।
आज की बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में बी डी कंडवाल, सुरेंद्र सिंह जीना, ज्ञानेंद्र जोशी,आर पी कोटनाला, योगेश जोशी,नीरज पंत,मनोज पांडे, मोहन बिष्ट,एच के भट्ट,रवि पपनै, राजेन्द्र तिवारी, गोविंद सिंह रावत, सुरेश चंद्र जोशी,आर सी त्रिपाठी,मनोज पंत, मनोज मनराल,रिकी पोंटिंग,गबर सिंह रावत,मनोज भंडारी,भुवन भगत, राकेश लखेड़ा, राकेश पंत, भगवंत सिंह बिष्ट , दीपक पांडे समेत अनेक लोग शामिल थे।