बाजपुर के ग्राम रतनपुरा स्थित फार्म हाउस पर एन आई ए की टीम ने छापा मारकर विदेश में रह रहे एक युवक की पत्नी, दो बच्चियां, महिला की मां तथा महिला का भाई रहा मौजूद।आज सुबह 5 बजे आई टीम ने सीधे घर में प्रवेश किया और घर खंगालना शुरू कर दिया।घर में रह रहे लोगों से पिछले 6 घंटों से पूछताछ जारी है। बता दें कि खालिस्तानी उग्रवाद को लेकर एन आई ए ने आज अलग अलग 102 स्थानों पर मारे छापे है । गृह स्वामी जहां इंग्लैंड में बताया जा रहा है । जबकि उसके पिता कनाडा में रहते हैं।छापेमारी के दौरान किसी को गांव में नहीं जाने दिया जा रहा है।