काशीपुर शहर में लायंस क्लब काशीपुर सिटी की टीम ने आज सुबह द्रोणा सागर स्थल पर पहुंच कर जागरूकता अभियान के तहत पंपलेट बांट कर तथा इस बारे में दर्जनों लोगों को जानकारी देकर जागरुक किया। इस मौके पर लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश के करीब 10 करोड़ लोग पानी की समस्या से परेशान है। विश्व का केवल 2.7% जल ही पीने योग्य बचा है आज भी दुनिया के 220 करोड़ लोगों को पीने का स्वच्छ पानी नसीब नही हो पा रहा है देश में हर साल हम 15% पानी को ही हम इस्तेमाल कर पाते है शेष 85% पानी समुंदर में बहकर वेस्ट चला जाता है लायंस क्लब आपसे अपील करता है कि पानी की एक एक बूंद को बेकार न जाने दे लायंस क्लब द्वारा बांटे जा रहे पंपलेट में आप चाहे तो नों तरीकों से घर में अच्छा खासा पानी बचा सकते हैं। राष्ट्र हित में ऊर्जा बचाएं, नगर को साफ सुथरा बनाएं रखें, पॉलिथीन का प्रयोग न करें आदि।
इस मौके पर लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, उपाध्यक्ष महेश वर्मा, सचिव हरिओम तोमर, संजय राय, नूतन शंकर नागर आदि मौजूद थे ।
पंपलेट :-