मेरठ: 8 टीमों ने 25 घंटे में तलाशा कमिश्नर का कुत्ता!
कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. का साइबेरियन हस्की नस्ल का कुत्ता गायब हो गया था।
पशु कल्याण अधिकारी ने रविवार शाम 6 बजे सूचना मिलते ही 8 टीमें गठित कीं।
घर-घर जाकर कुत्ते की तलाश शुरू की, सोमवार देर शाम कमिश्नर का कुत्ता हुआ बरामद।
टीम को शाबाशी तो बनती है न!