उधमसिंह नगर(रुद्रपुर)सीडीओ विशाल मिश्रा की अध्यक्षता में एनडीपीएस एक्ट के तहत गठित जिलास्तरीय समिति की बैठक बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। सीडीओ ने निर्देश दिए कि जिले में अफीम, खसखस पोस्त की अवैध खेती करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।सीडीओ ने कहा कि पुलिस विभाग टास्क फोर्स बनाकर नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए। यदि कोई ड्रग्स, गांजा, चरस, अफीम का कारोबार करते पकड़ा जाता है कि उसके खिलाफ गैंगस्टर के साथ ही संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कॉलेजों में दिमागी स्वास्थ्य शिविर लगाने के साथ ही युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के निर्देश दिए।कहा कि सभी मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी लगवाए जाएं। जिले में बड़े स्तर पर नशा मुक्ति अभियान चलाया जाए। जागरूकता के लिए स्कूलों में स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं और स्लोगन बुक तैयार करने के साथ ही स्कूलों में रोजाना प्रार्थना सभा में स्लोगन के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जाए। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस अनामिका सिंह, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीईओ आरसी आर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, ड्रग्स इंस्पेक्टर नीरज कुमार, एसीएमओ डॉ. राजेश आर्या आदि थे।