खुशखबरी : शिवभक्तो के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है उत्तराखंड के पिथोरागढ़ में चीन सीमा से लगभग १८००० फीट की उचाई से अब पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन संभव हैं |
कुछ स्थानीय लोग ओल्ड लिपुपास की पहाड़ी के ऊपर पहुंचे तो वहां से पवित्र कैलाश पर्वत काफी करीब और दिव्य दिखाई दिया. अब दर्शन हेतु चीन नहीं जाना होगा न ही वीसा का झंझट होगा, भक्त उत्तराखंड के पिथोरागढ़ जिले के लिपुलेख से ही पवित्र पर्वत के दर्शन कर सकेंगे, कोरोना काल से ही यात्रा स्थगित चल रही है |
यहाँ उत्तराखंड पर्यटन की टीम ने भी दौरा करा एवं दर्शन की सम्भावना जताई है, मन जा रहा है की इस स्थान से जल्द ही दर्शन शुरू कर दिए जायेंगे एवं शिवभक्तो को कठिनाई का कम सामना करना पड़ेगा |
पर्यटन टीम अपनी रिपोर्ट शासन को जल्द देगी जिसके बाद शासन कोई फैसला ले सकेगा, पर्यटन विभाग का कहना है की इस स्थान तक पहुचने के लिए करीब २ किलोमीटर की चढ़ाई है जो आसान तो नहीं है पर नामुमकिन भी नहीं है |
स्थानीय लोगो की माने तो ऐसे बहुत से स्थान पहाड़ पर हैं जहाँ से दर्शन संभव हैं, इस क्षेत्र को विकसित करने की जरूरत है जिससे पर्यटन के क्षेत्र में विकास हो |
ॐ नमः शिवाय :