काशीपुर आषाढ़ मास की पूर्णिमा यानी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज मुखर्जी नगर स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मां शीतला माता मंदिर के पीठाधीश पंडित संदीप मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष आषाढ़ पूर्णिमा यानी गुरु पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। उत्तम स्वास्थ्य की कामना के लिए व्रत रखा जाता है और माता शीतला देवी जी की पूजा अर्चना की जाती है। शास्त्रों के अनुसार चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ और आषाढ़ महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी यानी गुरु पूर्णिमा को शीतला माता मंदिर में पूजन करने की मान्यता है। इन चारों महीनों में अष्टमी तिथि को व्रत रखकर पूजा-अर्चना करने से चेचक, (छोटी माता, बड़ी माता) जैसी बीमारी व आदि रोगों से छुटकारा मिलता है। इस व्रत में माता शीतला देवी जी को बासी भोजन ,भीगे हुए चने या पकवानों का भोग लगाने की मान्यता है। इसके चलते श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर माता शीतला माता को भोग अर्पित किया जाता है। इस अवसर पर पंडित संदीप मिश्रा ,शशि मिश्रा ,चांदनी मिश्रा आदि मंदिर के सेवादार मौजूद थे।