पंतनगर। देहरादून और सीमांत जिले पिथौरागढ़ के बीच करीब 12 से 15 घंटे की दूरी एक बार फिर एक से डेढ़ घंटे में सिमटने जा रही है। चार साल बाद देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। इस हवाई मार्ग पर ’फ्लाई बिग’ कंपनी जल्द हवाई सेवा का संचालन शुरू करेगी। फ्लाई बिग कंपनी के पंतनगर स्टेशन प्रभारी वरुण दुबे ने बताया कि कंपनी देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच 15 या 20 जुलाई से 19 सीट का विमान संचालन शुरू करने जा रही है। कंपनी ने पंतनगर में साइट आफिस बनाने सहित नया एयरक्राफ्ट खरीदकर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट में पजेशन कर दिया है। यह हवाई सेवा क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत संचालित होगी।
*पंतनगर-पिथौरागढ़ का किराया 3600*
पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच किराया करीब 3600 रुपये होगा। बताया कि कंपनी ने अभी फाइनल शेड्यूल जारी नहीं किया है लेकिन समय और रूट तय कर लिया गया है। कंपनी जल्द विमान संचालन संबंधी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद फाइनल शेड्यूल भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंप देगी, जिसके बाद अनुमति मिलते ही इस हवाई मार्ग पर हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी।
*शेड्यूल*
प्रस्थान समय आगमन समय
जौलीग्रांट (देहरादून) 08:30 नैनी सैनी (पिथौरागढ़) 09:30
नैनी सैनी (पिथौरागढ़) 09:45 पंतनगर 10:20
पंतनगर 10:30 नैनी सैनी (पिथौरागढ़) 11:10
नैनी सैनी (पिथौरागढ़) 11:25 जौलीग्रांट (देहरादून) 12.25