देहरादून : हरिद्वार में कांवड़ मेला ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित रहने पर अपर उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल व शराब पीकर ड्यूटी करने पर दो कांस्टेबलों को पुलिस उपमहानिरीक्षक ने निलंबित कर दिया है।
सावन माह में कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार दूरदराज से भक्त पहुंचते हैं। भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। लेकिन कुछ पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी नहीं आ रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने ड्युटी से लगातार अनुपस्थित रहने पर अपर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार देहरादून, हेड कांस्टेबल योगेश कुमार आरटीसी देहरादून व शराब पीकर ड्यूटी करने पर कांस्टेबल भुवन पांडे पिथौरागढ़, कांस्टेबल प्रवेश चौहान हरिद्वार को निलंबित कर दिया है।