नैनीताल में विदेशी पर्यटकों को ले जाती ट्रॉली रास्ते मे फंसी। विदेशी पर्यटक समेत स्कूली बच्चों को बमुश्किल रैस्क्यू किया गया। संचालकों ने तकनीकी खामी का हवाला दिया। नैनीताल में मल्लीताल से स्नो व्यू ले जाने वाली ट्रॉली (केबल कार) आज शाम विदेशी पर्यटकों समेत स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी।
अचानक स्टैंड से 50 मीटर की दूरी पर जाकर ट्रॉली रुक गई।ट्रॉली में मौजूद विदेशियों और छोटे छोटे स्कूली बच्चों के बीच चीख पुकार मच गई। कुमाऊं मण्डल विकास निगम द्वारा संचालित ट्रॉली मैनेजमेंट टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए रैस्क्यू कार्य शुरू कराया और सभी को सकुशल नीचे उतारा। ट्रॉली में छह विदेशी पर्यटक, छह स्कूली बच्चे और एक परिजन मौजूद थे। टीम ने एक एक कर सभी सवारियों का लगभग 80 फ़ीट की ऊंचाई से रस्सियों के सहारे रेस्क्यू किया।