आज देश अपनी आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों को टमाटर (Tomato Rate) के महंगी कीमतों से आजादी मिलने वाली है, क्योंकि सरकार आज से 50 रुपए किलो के भाव से टमाटर बेचेगी । दरअसल, थोक बाज़ार में कीमतों में गिरावट के मद्देनजर केंद्र ने सोमवार को सहकारी समितियों – एनसीसीएफ और नैफेड को मंगलवार से 50 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर की बिक्री करने का निर्देश दिया है. जुलाई के महीने से एनसीसीएफ और नैफेड दोनों टमाटर की घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमत में आई तेजी को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रही हैं ।