26 सेकेंड में इस तरह हिमाचल में ताश के पत्तों की तरह ढह गईं 8 से 9 बहुमंजिला इमारतें…

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में हर दिन तबाही का अलग रूप देखने को मिल रहा है भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं के बीच सैकड़ों परिवारों के घर तबाह हो गए हैं. अब कुल्लू जिले के आनी शहर से एक भयावह वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ ही सेकेंड में कई घर एकसाथ ढह जाते हैं. गनीमत इतनी रही कि इन घरों को पहले ही खाली करवा लिया गया था तो किसी की जान नहीं गई. रिपोर्ट के मुताबिक, कई दिनों तक हुई भारी बारिश के चलते ये मकान भूस्खलन की चपेट में आ गए थे और अब ढह गए हैं. इनके ढहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।कुल्लू के आनी में आज सुबह लगभग 10 बजे नए बस अड्डे के पास बने 8 से 9 घर देखते ही देखते धराशायी हो गए. अभी कई और इमारतें ऐसी हैं जिन पर खतरा मंडरा रहा है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ये इमारतें भरभराकर गिर जाती हैं और कोई कुछ नहीं कर पाता है. कुछ सेकेंड में धूल और मिट्टी का ऐसा गुबार उठता है कि रंग-बिरंगी दिख रही घाटी धुएं से घिर जाती है

Tags :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *