हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह की ब्रजमंडल यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नूंह में ब्रजमंडल यात्रा की इजाजत नहीं गई दी है लोगों की आस्था का सवाल है और सावन का पवित्र महीना चल रहा है, इसलिए मंदिरों में केवल जलाभिषेक करने की अनुमति दी गई है. दरअसल, हिंदू संगठन नूंह में एक बार फिर से ब्रजमंडल यात्रा को लेकर अड़े हुए है. शनिवार को विश्व हिंदू परिषद ने 29 अगस्त को फिर से ब्रजमंडल यात्रा निकालने ऐलान किया था ।लेकिन प्रशासन ने अभी तक इसकी अनुमति नहीं दी है।
मीडिया से बातचीत में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सभी लोग स्थानीय मंदिरों और शिवालयों में जलाभिषेक कर सकेंगे. उन्होंने कहा, ‘महीने की शुरुआत में वहां (नूंह) जिस तरह की घटना हुई, उसे देखते हुए यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनी रहे. हमारी पुलिस और प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि लोग यात्रा (ब्रजमंडल यात्रा) निकालने के बजाय पास के मंदिरों में जाएं और पूजा करें. यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन लोग जा सकते हैं और मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सकते हैं क्योंकि यह सावन का महीना है.’
हिंदू संगठनों यात्रा निकालने का किया था एलान
जानकारी है कि हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को एक शोभायात्रा निकालने के दौरान हिंसा भड़क गई थी।तभी से नूंह में हालात तनावपूर्ण बने हुए है. बीते शनिवार को हिंदू संगठनों ने एक बार फिर से ‘शोभायात्रा’ निकालने का आहृान किया है. प्रशासन की तरफ से 29अगस्त को स्कूल-कॉलेज और बैंकों को बंद करने का आदेश दिया है। इंटरनेट सेवाओं को बंद रखने और संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू करने का भी आदेश दिया है। पिछले महीने हुई हिंसा को देखने हुए प्रशासन की ओर से अब का यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है।