भारतीय अंतरिक्ष और अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक और एजेंसी के रॉकेट काउंटडाउन लॉन्च के पीछे की वह प्रतिष्ठित आवाज जिसे आप हर लॉन्च मिशन में सुनते थे थम गई है। इसरो वैज्ञानिक एन वलारमथी का 64 वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार (3 सितंबर, 2023 ) को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। बता दें 14 जुलाई को चंद्रयान-3 के लॉन्चिंग के समय भी जिस काउंट डाउन को पूरे देश ने सुना, वह घोषणा भी उन्होंने ही की थी। वलारमथी की प्रतिष्ठित आवाज अब श्रीहरिकोटा से इसरो के भविष्य के मिशनों की काउंट डाउन की घोषणा नहीं करेगी, जिसने न सिर्फ वैज्ञानिक समुदाय और बल्कि आम जनता को भी दुखी कर दिया है।
वहीं एन वलारमथी के न होने की खबर पाकर इसरो के मैटेरियल और रॉकेट विनिर्माण विशेषज्ञ और निदेशक डॉ. पी वी वेंकट कृष्णन (सेवानिवृत्त) ने एक्स पर पोस्ट किया, “वलारमथी मैडम की आवाज श्री हरिकोटा से इसरो के भविष्य के मिशनों की काउंट डाउन के लिए नहीं होगी। चंद्रयान-3 उनकी अंतिम काउंट डाउन थी। एक अप्रत्याशित निधन। बहुत दुख हो रहा है।
ISRO में रॉकेट काउंटडाउन में सुनाई देने वाली आवाज हुई खामोश ।