भारत का एशियन गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन, 107 मेडल के साथ खत्म हुआ सफर…

Spread the love

भारत ने एशियन गेम्स (Asian Games) में अपना अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. भारतीय एथलीटों ने 14वें दिन यानी शनिवार को 6 गोल्ड सहित कुल 12 मेडल अपने नाम किए. 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज के साथ भारत ने मेडल टेली में चौथे स्थान पर रहते हुए अपने अभियान का समापन किया. आखिरी दिन भारत की मेंस क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया वहीं कबड्डी में भारतीय पुरुष और महिला टीम चैंपियन बने. बैडमिंटन के पुरुष युगल स्पर्धा में भारत को गोल्ड मिला वहीं आर्चरी के पुरुष और महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में भारतीय तीरंदाजों ने गोल्ड पर निशाना साधा।इस प्रतियोगिता में भारत ने सबसे ज्यादा पदक एथलेटिक्स में जीते. ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा ने जैवलीन थ्रो में अपने खिताब का बचाव किया. उन्होंने 88.88m थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा किया. भारतीय एथलीटों ने एथलेटिक्स में इस बार धमाकेदार प्रर्दशन किया. इस बार एथलेटिक्स में भारत ने सर्वाधिक 29 मेडल अपने नाम किए।

Tags :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *