चन्द्र ग्रहण :-क्या करें
28/29 अक्टूबर 2023 की मध्य रात्री 01:04 से 29 अक्टूबर की सुबह 02:20 तक ग्रहण रहेगा, 28 को पूर्णिमा व्रत है, शाम 04 बजे से सूतक प्रारंभ होगा अतः 04 बजे से पूर्व फलाहार करलें अगला भोजन 29 के प्रातः करें चंद्रोदय के बाद दर्शन कर सूखा चावल रोली से मानसिक अर्घ दें, शाम 04 बजे से मध्य रात्री 02 :30 तक भोजन निषेध, खीर रखनी हो तो 02:30 बजे के बाद बना कर रखे ,27 को व्रत उचित नहीं, ज्यादा संशय न करें.
अन्य अपने कुल पुरोहित से जानकारी लें.