भारतीय प्रबंध संस्थान काशीपुर और काशीपुर डेवलपमेंट फोरम (केडीएफ) संयुक्त रूप से काशीपुर मैराथन 2023 का आयोजन 5 फरवरी 2023 को काशीपुर में करेंगे। यह कार्यक्रम लंबे अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है। यह दौड़ काशीपुर में अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता होगी। मैराथन को लेकर आज यहाँ आईआईएम के काशीपुर कैंपस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केडीएफ के साथ-साथ आईआईएम काशीपुर के अधिकारियों ने जानकारी दी। केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई ने कहा कि इस आयोजन की बड़े पैमाने पर योजना बनाई जा रही है। इस मैराथन में देश के अनेक हिस्सों से धावक भाग लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन के माध्यम से काशीपुर शहर को ‘वाइब्रेंट सिटी’ की थीम के अनुसार काफी सकारात्मक प्रचार मिलेगा। मैराथन का आयोजन 3 किमी और 21 किमी की 2 श्रेणियों में किया जा रहा है और पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपये, दूसरा पुरस्कार 1 लाख रुपये और तीसरा पुरस्कार 50,000 रुपये दिया जा रहा है इस आयोजन का उद्देश्य राज्य, राष्ट्रीय और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धावकों को आमंत्रित करना है और सभी को काशीपुर शहर, उत्तराखंड राज्य और यहाँ के लोगों की ऊर्जा, सुंदरता और उत्साह का एहसास कराना है।