काशीपुर ज्ञात रहे कि लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा पूर्व के दिनों में भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर कार्य किए हैं। जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए, आई कैंप लगाए गए ,सर्द मौसम में अलाव जलाए गए एवं जगह-जगह बेसहारा लोगों के लिए कम्बलो का वितरण किये गए तथा विभिन्न स्थानो पर पौधा रोपण भी किए गए एवं सामाजिक हित को देखते हुए लोगों की भलाई के लिए लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर हमेशा ही जनहित के कार्य में अग्रणी भूमिका निभाते हुए क्लब के समस्त पदाधिकारीगण निस्वार्थ मानव सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों में अध्यक्ष अनुराग सोलंकी सचिव गौतम मेहरोत्रा,कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, सरित चतुर्वेदी, धीरज अग्रवाल, अभिषेक गोयल, रूपेश अग्रवाल, पुनीत शर्मा तमाम पदाधिकारीगण मौजूद रहे व संस्कृत पाठशाला के संरक्षक संजय चतुर्वेदी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।बढ़ती सर्दी को देखते हुए छात्रों को ठंड से बचाए जाने के उद्देश्य से लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर एक बार फिर समाज सेवा के लिए आगे निकल कर आया है। बता दें कि लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर द्वारा आज मोहल्ला किला स्थित संस्कृत पाठशाला में कप कपाते सर्द मौसम को देखते हुए छात्रो को गर्म कंबलो का वितरण किया गया। इस दौरान लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर अध्यक्ष अनुराग सोलंकी एवं सचिव गौतम मेहरोत्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि सर्द मौसम के चलते छात्रो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा होगा। जिसके चलते आज लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर का एक छोटा सा प्रयास है।