काशीपुर। मौहल्ला कानूनगोयान मे आपसी सौहार्द की प्रतीत हजरत पीर सैय्यद दादा पीर रहमतुल्लाह मजार पर दादा मियॉ का तीन दिवसीय 75 वॉ सालाना उर्स के दूसरे दिन ज़ोहर की नमाज के बाद मजार पर चादरपोशी हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने शिरकत की तथा कोम व मुल्क की तरक्की एवं अमन चैन की दुआये मांगी। बसपा महानगर अध्यक्ष डॉ.एमए.राहुल, मुस्तकीम सलमानी, तरबेज सिद्दीकी डॉ.ज़फर सैफी, आलम सैफी के नेतृत्व चादरपोशी का प्रोग्राम सम्पन्न हुआ। मजार के खिदमतगुजार मौ.आलम सैफी ने बताया कि वर्षो पुरानी आपसी सौहार्द की प्रतीत दादा मियॉ की मजार पर जुमेरात की सुबह कुरान ख्वानी की गयी तथा रात्रि मे इशा की नमाज के बाद मिलाद शरीफ मुनाकिद किया गया, 6 अक्टुबर जुमे के दिन दोपहर जौहर की नमाज के बाद चादरपोशी की गयी तथा रात मे इशा की नमाज के बाद अमरोहा के प्रसिद्व कब्बाल जमीर अहमद की कब्बालियॉ व लंगर होंगी तथा 7 अक्टुबर की सुबह 8 बजे से कुल शरीफ व रंग के प्रोग्राम का होंगा जिसमे कौम व मुल्क तरक्की व अमन चैन की दुआये मॉगी जायेगी तथा इसके उपरांत उर्स का समापन होंगा। प्रोग्राम मे समाजसेवी डॉ. एमए. राहुल, प्रबन्ध कमेटी के रफ़ी अहमद, बृजेश कादिर, रफीक अहमद, मो.इरफान, ज़मीर अहमद, इमाम हाफिज आलमगीर, सभासद रूबीना सैफी, डॉ. जफर सैफी, आलम सैफी, रफीक अहमद, परवेज अख्तर, नावेद सैफी, अफसर सैफी, सलमान सैफी, तस्लीम टेकेदार, मौ. शफी, वसीम रहमान, फईम सैफी, अमन सैफी, नूर मौहम्मद सैफी, सरताज सैफी, सलीम सैफी, यासीन सैफी, इरफान सैफी, इस्लाम सैफी, शेर अली, नईम सैफी, मोहसिन सैफी, शबाना, मुशाहिदा, आयशा, मुर्सरत, शमा, फरहा नाज, शाहिन, आरिफा सैफी, अक्क्षा, गुनगुन सैफी, फैजी सैफी, आजम सैफी, अली सैफी, हम्जा सैफी, बिट्टू सैफी, राजा सैफी, कैफ खान, डॉ. नसीम अली, डॉ. अतीक वारसी, डॉ. एमके रजा, मुन्ना पंडित, सुरेश राजपूत, बंटी अरोड़ा, संजय भल्ला, किट्टू भल्ला आदि सहित बड़ी संख्या मे अकीदमंद मौजूद रहे।