काशीपुर :- रोटरी क्लब ने क्षेत्र के उद्योगों के साथ मिलकर 4 सीएसआर प्रोजेक्ट बनाए हैं । रोटरी क्लब के अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर एएस वेंकटेश और रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन अग्रवाल ने बुधवार को इनका लोकार्पण किया इसके बाद एक बारात घर रोटरी क्लब की राष्ट्रीय स्तर की चिंतन बैठक हुई इसमें समाज सेवा में बढ़-चढ़कर योगदान करने पर मंथन किया काशी विश्वनाथ टेक्सटाइल मिल गलबलिया इस्पात उद्योग, केवीएस प्रीमियर फाउंडेशन एवं नैनी पेपर मिल के सीएसआर फंड से क्षेत्र के 8 स्कूलों में आधुनिक कंप्यूटर लैब बनवाए हैं एलटी भट्ट अस्पताल मैं एनआईसीयू की स्थापना की गई है वही तारावती विद्या मंदिर आज राजकीय विद्या विद्यालय गुलड़िया में कंप्यूटर लैब का शुभारंभ किया है नैनी पेपर मिल सीएसआर की मदद से एलडी भट्ट चिकित्सालय में बीस लाख रुपए से एनआईसीयू कक्ष का विस्तारीकरण और नवीनीकरण कराया गया है इसका लोकार्पण विनीता वेंकटेश और इनरव्हील की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रेनू अग्रवाल ने किया इस मौके पर फर्स्ट लेडी प्राची अग्रवाल, मिथलेश गबलिया, मुक्ता सिंह, राजीव शर्मा ,देवेंद्र कुमार अग्रवाल ,विवेक गर्ग नीरज निमेष अग्रवाल ,शरद चंद्र ,रवि प्रकाश अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, राज मल्होत्रा ,उदित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।