काशीपुर :-क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने आज विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत विभिन्न ग्रामों एवं नगर निगम क्षेत्र वार्डों में ६ सड़कों एवं १ नाले के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इन निर्माण कार्यों पर ११२ लाख रू० की लागत आएगी।श्री चीमा ने बताया कि उन्होंने आज ग्राम कुदैइयावाला में गुरूद्वारे के सामने मुख्य मार्ग से प्राथमिक विद्यालय तक २२० मी०, ग्राम गंगापुरगोसाई में गुरूद्वारे से करनैल सिंह, मेजर सिंह, गुरमुख सिंह आदि के घरों से होते हुए सूबा सिंह के घर तक २७० मी०, ग्राम बॉसखेड़ी में टायल रोड से रचना पब्लिक स्कूल तक ३५ मी०, वार्ड नं० ३ जसपुरखुर्द, पशुपति बिहार में गुरूद्वारा रोड के पास किरन के घर से अनीता रावत के घर तक ४० मी०, वार्ड नं० २ जसपुरखुर्द पशुपति विहार में मुख्य मार्ग पर धनबीर सिंह चौहान के मकान से विद्या शर्मा के मकान तक १०० मी०, वार्ड नं० ४० कचनालगाजी में मानपुर रोड पर विश्वनाथपुरम में दीप्ती गुप्ता के मकान से रंजीत सिंह के मकान तक १५० मी० टायल मार्गों का एवं वार्ड नं० ३६ प्रभात कालोनी में नरेश कम्बोज के घर के सामने से नूर हसन के घर के सामने तक १५० मी० नाला निर्माण का शिलान्यास किया है। उन्होंने बताया कि इन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है। शिलान्यास के दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को भी गौर से सुना है और कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सभी क्षेत्रों को विकास की कड़ी से जोड़ा जाएगा। जैसे जैसे सरकार से वित्त की व्यवस्था प्राप्त होगी वैसे वैसे जन कल्याण के कार्यों को गति देने का उनका प्रयास रहेगा। शिलान्यास के समय पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, ब्लाक प्रमुख काशीपुर अर्जुन कश्यप, ब्लाक प्रमुख जसपुर सुश्री संदीप कौर, ग्राम प्रधानों में लखविन्दर सिंह, कु० शाहिस्ता, राजेश यादव, पार्षदगणों में दीप जोशी, अनिल कुमार, रवि कुमार एवं अनीता कम्बोज सहित भाजपा मण्डल अध्यक्ष रजत सिद्धू, ब्रिजेश पाल सहित गुरबख्श बग्गा, दीपक कुमार मौजूद रहे।